कर्पूरी ठाकुर सभी लोगों को साथ लेकर चले : विधायक

जननायक कर्पूरी ठाकुर इंडौर स्टेडियम के समीप शनिवार को ठाकुर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:22 PM

चतरा. जननायक कर्पूरी ठाकुर इंडौर स्टेडियम के समीप शनिवार को ठाकुर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान समाज के लोगों ने अतिथियों से जननायक कर्पूरी ठाकुर का आदमकद प्रतिमा लगाने व उनके नाम पर चौक का नामकरण करने की मांग की. मौके पर विधायक ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चले. उन्हीं की देन है कि आज लोगों को आरक्षण मिल रहा है. उन्होंने दबे कुचले व शोषित लोगों को हमेशा सहयोग किया. अपना जीवन गरीबों के लिए निछावर कर दिया. पूरी जिंदगी सादगी में बितायी. कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन अपने लिए कुछ नहीं किया. उनके बताये मार्गों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने महिला शिक्षा में भी आरक्षण दिलाया. बेटियां पढ़ेंगी, तभी समाज का उत्थान होगा. समाज के उत्थान में महिलाओं का अहम योगदान है. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव ठाकुर व संचालन जितेंद्र ठाकुर ने किया. इस अवसर पर सांसद पुत्र नितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, समाज के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, सचिव शिव शंकर ठाकुर, कार्यालय प्रभारी रविंद्र ठाकुर उर्फ दत्ता, समाजसेवी नंदकिशोर ठाकुर,लालो ठाकुर, चंद्रदेव ठाकुर, अजय ठाकुर, सुरेंद्र कुमार ठाकुर प्यारी ठाकुर राजेश ठाकुर सुमित के उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version