कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे : विधायक
प्रखंड के केदली गांव स्थित कर्पूरी भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय नाई संघ प्रखंड कमेटी द्वारा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी.
हंटरगंज. प्रखंड के केदली गांव स्थित कर्पूरी भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय नाई संघ प्रखंड कमेटी द्वारा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. उद्घाटन विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता देवी ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कर्पूरी जी व्यक्ति नहीं नही विचार थे. गरीब, शोषित, पिछड़ा, दलित व वंचित समाज के उत्थान में अपना जीवन लगा दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद ठाकुर व संचालन सत्येंद्र शर्मा ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, प्राचार्य जैनेंद्र कुमार सिंह, विकास ठाकुर, अरविंद ठाकुर, रवींद्र शर्मा, राजू ठाकुर, मंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है