चतरा की केशिया देवी को डीसी के आश्वासन के बाद भी नहीं मिला आवास, 1 साल पहले बारिश में ढह गया था घर
सिमरिया प्रखंड की जांगी पंचायत के चाडरम गांव की 70 वर्षीया केशिया देवी घर में तिरपाल लगा कर रहने को विवश हैं. एक साल पूर्व बारिश में घर गिर गया था.
प्रखंड की जांगी पंचायत के चाडरम गांव की 70 वर्षीया केशिया देवी घर में तिरपाल लगा कर रहने को विवश हैं. एक साल पूर्व बारिश में घर गिर गया था. बारिश से बचने के लिए वह घर में तिरपाल लगा कर अपनी बेटी के साथ रह रही हैं. बेटी मजदूरी कर दोनों का पेट भर रही है.
दोनों को विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला है. सरकारी लाभ के नाम पर सिर्फ राशन मिलता है. केशिया देवी ने बताया कि विधवा पेंशन व पीएम आवास को लेकर कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन आजतक कोई लाभ नहीं मिला हैं. उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व तत्कालीन डीसी दिव्यांशु झा चाडरम मंदिर पूजा करने आये थे. लौटने के दौरान रास्ते मे ही मेरी बेटी कलिया ने उन्हें रोका और अपने घर की जर्जर अवस्था को दिखाया था.
डीसी गिरे व जर्जर घर की अवस्था को देख आवास देने का आश्वासन दिया था. इसके बाद जिला कार्यालय में गयी. वहां जनता दरबार में भी आवेदन दिया, लेकिन आजतक कोई लाभ नहीं मिला. इस संबंध में मुखिया वीणा देवी ने कहा कि केशिया देवी का घर गिरने की जानकारी है. पेंशन स्वीकृत किया गया है, जल्द ही पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. आवास के लिए आवास सूची में नाम दर्ज किया जायेगा.