चतरा. सदर प्रखंड के चंद्रमणि ग्राउंड लेम में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को नाजरेथ स्कूल व किड्स किंगडम स्कूल की टीम के बीच खेला गया. नाजरेथ स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी किड्स किंगडम स्कूल की टीम ने आठ विकेट से मैच जीत लिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज अमन जावेद बने. वहीं बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुंदन शाही को मिला. इस अवसर पर पासवा के प्रदेश संयुक्त सचिव मो मुमताज आलम, शकील अहमद, सचिंद्र पासवान, मो जसीम, रॉयल क्रिकेट क्लब के मेंटर नौशाद आलम, सचिव राज सिंह, बिपिन कुमार, अमित सिंह, अमन सिंह, निशांत सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. उक्त लीग का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) व रॉयल क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है