चतरा. चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी केएन त्रिपाठी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. महागठबंधन में शामिल सभी घटक कांग्रेस, राजद व झामुमो के नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं. राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव व हेमंत सोरेन ने जो निर्णय लिया है, उसपर खरा उतरेंगे. ये बातें राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित होटल उत्सव पैलेस में शनिवार को प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आला कमान के निर्णय से नाराज हैं, जिसे बैठक कर दूर किया जायेगा. देश में भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आम जनता त्राहिमाम है. देश की एनडीए सरकार को बदलना अति आवश्यक है. जनता इस बार बदलाव के मूड में है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी श्री त्रिपाठी भी स्थानीय उम्मीदवार हैं. राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता सह मंत्री सत्यानंद भोगता के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. मौके पर कांग्रेस के चतरा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप शर्मा, राजद के प्रदेश सचिव दीपक कुमार साहू, कांग्रेस के सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, बबन पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.
पूर्ण बहुमत से जीतेंगे महागठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी: अरुण यादव
कांग्रेस, राजद व झामुमो के नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement