केपीएल सीजन-थ्री शुरू, पहला मैच बनखंडी ब्लास्टर ने जीता
प्रखंड के बीके उच्च विद्यालय कान्हाचट्टी खेल मैदान में शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-थ्री शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुनील कुमार व प्रमुख इंदु देवी ने संयुक्त रूप से किया.
कान्हाचट्टी. प्रखंड के बीके उच्च विद्यालय कान्हाचट्टी खेल मैदान में शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-थ्री शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुनील कुमार व प्रमुख इंदु देवी ने संयुक्त रूप से किया. पहला मैच बनखंडी ब्लास्टर व कौलेश्वरी नाइट राइडर के बीच खेला गया. बनखंडी ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कौलेश्वरी नाइट राइडर की टीम 157 रन ही बना सकी. इस तरह बनखंडी ने 10 रन से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच बनखंडी ब्लास्टर के सोनू कुमार बने. सोनू ने 26 गेंद में 74 रन बनाया. मौके जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के का आयोजन होने से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र, जिला व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. लीग के अध्यक्ष बद्री दांगी ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ फ्रेंचाइजी टीम हिस्सा ले रही हैं. लीग को सफल बनाने में लीग के सचिव पप्पू लोहार, कोषाध्यक्ष गुजून सिंह, पंकज सिंह समेत अन्य अहम भूमिका निभा रहे हैं. मौके पर उप प्रमुख सुमन कुमार, मुखिया पार्वती देवी, पूर्व मुखिया योगेश यादव, जयनंदन भारती, राजेंद्र यादव, मोहम्मद शेर साह, कृष्णा पासवान, संतोष कुमार, प्रकाश यादव समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है