17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा-कृष्णा आये कृष्णा, जगमग हुआ रे अंगना…

जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी

चतरा. जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धुमधाम से मनाया गया. शहर के पत्थलदास मंदिर, राधा गोपाल मंदिर, गंदौरी मंदिर, केशरी चौक स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों व घरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. रात 12 बजे के बाद भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप अवतार लेते ही मंदिरों की घंटियां बजने लगी. जय श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. लोग पूजा अर्चना के साथ आरती उतारी. साथ ही बाल स्वरूप को पलने पर झुलाया गया. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना में शामिल हुए. रात भर श्रद्धालु मंदिर व घरो में पूजा अर्चना व भजन कीर्तन करते रहे. हरे कृष्ण हरे राम, यशोमत मैया के नंदलाला, कृष्णा कृष्णा आये कृष्णा समेत अन्य भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंडों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालु सोमवार को दिनभर उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण केे भक्ति में डूबे रहे. पूजा को लेकर देर शाम तक बाजार गुलजार रहा. पूजन सामग्री के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण पर चढ़ाये जाने वाले मुकूट, वस्त्र व अन्य सामग्रियों की खरीदारी की गयी.

यादव समाज ने मनायी जन्माष्टमी

चतरा. गिद्धौर प्रखंड़ के सलगा शिव मंदिर परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय यादव महासभा प्रखंड इकाई गिद्धौर के लोगो ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी. समाज के लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया. मौके पर मुखिया जगदीश यादव,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, नागेश्वर यदाव,हेमन यादव,रामदेव यादव,प्रेमचंद यादव,संजय यादव,,मुनेश्वर यादव,डेगन यादव,राजू यादव सहित समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.

भक्तिभाव से मनायी गयी कृष्णा जन्माष्टमी

सिमरिया. प्रखंड में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को भक्तिभाव से मनायी गयी. इस अवसर पर झूला सजाया गया और भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड के प्रत्येक गांव-टोलों के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. जिसमें देर रात तक पूजा-अर्चना की गयी और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. सिमरिया चौक के संकट मोचन मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया. यहां पूजा-अर्चना के बाद देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चला. इसके अलावा प्रखंड के बगरा, जबड़ा, देल्हो, जांगी, डाड़ी, एदला, पीरी, चौपे, अमगांवा आदि के मंदिरों में भी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें