चतरा. सिमरिया विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुमार उज्ज्वल विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों से लीड किया. वहीं झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा तीन प्रखंडों से लीड किया. कुमार उज्ज्वल को सबसे अधिक लीड 7824 वोट से इटखोरी में मिली है. वहीं मनोज चंद्रा को सबसे अधिक लीड 9975 वोट से टंडवा प्रखंड ने दिया हैं. कुमार उज्ज्वल इटखोरी के अलावा मयूरहंड में 6418 वोट, पत्थलगड्डा में 4923 व गिद्धौर में 2285 वोट से लीड किया. वहीं मनोज चंद्रा टंडवा के अलावा लावालौंग में 6347 वोट, सिमरिया में 1428 वोट से लीड किया. लावालौंग में कुमार उज्ज्वल को 7054, मनोज चंद्रा को 13401, सिमरिया में उज्ज्वल को 25343, मनोज को 26771, पत्थलगड्डा में उज्ज्वल को 11083, मनोज को 6160, गिद्धौर में उज्ज्वल को 11124, मनोज को 8839, इटखोरी में उज्ज्वल को 21272, मनोज को 13448, मयूरहंड में उज्ज्वल को 16503, मनोज को 10085, टंडवा में उज्ज्वल को 18460, मनोज को 28435 मत मिला. वहीं पोस्टल बैलेट में उज्ज्वल को 1067 व मनोज को 1266 वोट प्राप्त हुए. इस तरह उज्ज्वल को एक लाख 11 हजार 906 व मनोज को एक लाख सात हजार 905 मत प्राप्त हुए. उज्ज्वल ने मनोज चंद्रा को 4001 वोट से हरा कर सिमरिया के विधायक बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है