श्रम मंत्री ने जागरूकता रथ को रवाना किया

राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव शुक्रवार को चतरा पहुंचे. परिसदन में उपायुक्त रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:30 PM

चतरा. राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव शुक्रवार को चतरा पहुंचे. परिसदन में उपायुक्त रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. मंत्री ने परिसदन भवन से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ श्रम विभाग से संचालित योजनाओं प्रवासी श्रमिक पुनर्वास योजना 2021, बाल श्रमिक, झारखंड असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं से लोगों को जागरूक करेगा. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता के अलावा कई उपस्थित थे.

डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला

लावालौंग. कांग्रेस प्रखंड कमेटी द्वारा शुक्रवार को जय बापू जय भीम जय संविधान के तहत डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनके इस्तीफा की मांग की. मौके पर पर्यवेक्षक मो इकबाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान व संविधान निर्माता के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने लोगों से डॉ भीमराव आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद तुरी ने किया. इस अवसर पर मोजाहिद अंसारी, दिनेश्वर राम, पप्पू कुमार यादव, बसंत विश्वकर्मा, महेंद्र गंझू, धीरू यादव सहित कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version