चतरा. राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को चतरा आयेंगे. वे चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. मंत्री हंटरगंज की ओर से करीब 11 बजे चतरा पहुंचेंगे. सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं. प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में जिलेभर से राजद नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है