झारखंड : श्रम मंत्री के पुत्र मुकेश चतरा सिविल कोर्ट में बने चपरासी

व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी रिजल्ट में मुकेश कुमार भोगता का नाम चपरासी पद में 13वें स्थान पर है. व्यवहार न्यायालय में विभिन्न पदों पर कुल 19 लोगों का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 6:10 AM

रांची/चतरा : झारखंड के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता को चपरासी की नौकरी मिली है. उसकी नियुक्ति चतरा व्यवहार न्यायालय में चपरासी के पद पर हुई है. वह श्रम मंत्री के तीसरे पुत्र हैं. उनके चपरासी बनने का पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है और पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में मुकेश भोक्ता का चयन एसटी कोटा में किया गया है. जबकि मंत्री के भतीजा रामदेव कुमार भोक्ता को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी रिजल्ट में मुकेश कुमार भोगता का नाम चपरासी पद में 13वें स्थान पर है. व्यवहार न्यायालय में विभिन्न पदों पर कुल 19 लोगों का चयन किया गया है. हालांकि इस बाबत जब श्रम मंत्री से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने बात नहीं की.

Also Read: चतरा में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में दो गिरफ्तार, 28 मवेशी लदा ट्रक जब्त

करूंगा नौकरी : मुकेश

चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी पद पर चयनित मुकेश कुमार भोक्ता ने कहा कि सभी को अपना रोजगार चुनने की स्वतंत्रता है. पिता जी मंत्री हैं, इसका यह अर्थ नहीं हैं कि मैं भी राजनीति करूं. जनता ने उन्हें प्रतिनिधि चुना है, तब वे मंत्री हैं. मेरा चयन चपरासी के पद पर हुआ है. मैं यही नौकरी करूंगा.

Next Article

Exit mobile version