सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान विनोद गंझू (45) के रूप में की गयी, जो माचन गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, विनोद जबड़ा से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. इस दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन व ग्रामीणों ने उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी लाभ देने की मांग की है.
नदी में डूब रहे वृद्ध को ग्रामीणों ने बचाया
जोरी. घंघरी स्थित नीलाजन नदी के पुराना पुल के पास 65 वर्षीय घंघरी बाजार निवासी रामदेव महतो को नदी में डूबने से ग्रामीणों ने बचा लिया. जानकारी के अनुसार, रामदेव महतो नदी के किनारे मवेशियों को चरा रहे थे. इस दौरान नदी में पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. वृद्ध को डूबता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और कुछ लाेगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व कटैयाल गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र मनीष कुमार की इसी नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. पुल के पास बने गड्ढा में जमा पानी लोगों के लिए खतरा बना हुआ है.अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल
हंटरगंज. प्रखंड में सोमवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना डाहा गांव में घटी, जहां बाइक से गिर कर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बड़ीबिगहा गांव निवासी रामाशीष यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार पासवान शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र कुमार को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. तीनों बाइक से खूंटी केवाल गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. दूसरी घटना पांडेयपुरा गांव में घटी, जहां बाइक के पलट जाने से प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.बगरा-बालूमाथ पथ निर्माण की धीमी गति से परेशानी
सिमरिया. बगरा-बालूमाथ पथ कार्य की धीमी गति से लोग परेशान हैं. निर्माण कार्य एक माह से चल रहा है. संवेदक द्वारा सड़क उखाड़ कर बोल्डर युक्त डस्ट बिछाया गया है, जिसके कारण सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ रही है. इससे सड़क किनारे पड़ने वाले कई गांव के लोग परेशान है. स्थानीय लोगों की मानें, तो सड़क में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कई बार सड़क पर पानी छिड़काव की मांग की, लेकिन संवेदक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बोल्डर बिछाये जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बाइक चालक गिर कर घायल हो रहे हैं. सोमवार की शाम जबड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया था. जबड़ा, हुंकारखाप, बगरा, माचन महुआ समेत कई गांव के लोग सड़क में उड़ती धूल से परेशान हैं. इसके अलावा बगरा से चतरा पथ का भी निर्माण कार्य चल रहा है. यहां भी सड़क निर्माण धीमी गति से चल रहा है. लोगों ने सड़क का निर्माण तीव्र गति से कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है