प्रतापपुर. थाना क्षेत्र की जोगियारा पंचायत के मैरागकला गांव निवासी 40 वर्षीय बुधन भारती (पिता चंदर भारती) की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सीओ नित्यानंद दास व पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधन बुधवार की देर शाम घर में सो रहा था. इस दौरान अचानक हाई वोल्टेज आने से बिजली का तार शॉट कर बुधन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हाई वोल्टेज बिजली आने से दो लोग भी जख्मी हुए हैं, जिनमें राजेंद्र पासवान व रामराज यादव शामिल हैं. मृतक को पत्नी समेत पांच बच्चे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
करंट लगने से मैरागकला गांव में मजदूर की मौत
बुधन भारती (पिता चंदर भारती) की मौत करंट लगने से हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement