लावालौंग-सिलदाग पथ जर्जर, आवागमन में परेशानी
लावालौंग-सिलदाग पथ जर्जर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो गया है, जिससे वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कत होती है.
लावालौंग. लावालौंग-सिलदाग पथ जर्जर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो गया है, जिससे वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कत होती है. यह पथ कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय से कम दूरी से जोड़ता है. कई बार सड़क का टेंडर हुआ, लेकिन वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र में होने के कारण पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. पंचायत के लोग कच्ची सड़क से ही आवागमन करते हैं. बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी होती है. पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. सिलदाग पंचायत जाने के लिए गड़ियानी मोड़ से नावाडीह तक पक्की सड़क बनाया गयी थी, जो कुछ ही दिन में उखड़ गयी. पक्की सड़क गड्ढो में तब्दील हो गयी है. सड़क में बोल्डर निकल आये हैं. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण संवेदक द्वारा आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है