12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में पुल का संपर्क पथ धंसा, दुर्घटना की आशंका

हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित पतसुगिया गांव के समीप घरी नदी पर बनाया गया पुल का संपर्क पथ धंसने लगा हैं. पहली बारिश में ही सड़क धंसने व फटने लगा हैं.

हंटरगंज. हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित पतसुगिया गांव के समीप घरी नदी पर बनाया गया पुल का संपर्क पथ धंसने लगा हैं. पहली बारिश में ही सड़क धंसने व फटने लगा हैं. जिससे आवागमन करने में लोगो को परेशानी हो रही हैं. कभी भी वाहन सड़क में फंसने व दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं. पुल का निर्माण ढ़ाई करोड़ की लागत से आरइओ विभाग से छह माह पूर्व किया गया. पुल व पुल का संपर्क पथ निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गयी हैं. घटिया किस्म का मैटेरियल का उपयोग किया गया हैं. उक्त पुल से हर रोज दर्जनो छोटी-बड़ी वाहन गुजरती हैं. हंटरगंज से शेरघाटी जाने का एक शॉर्टकट रास्ता हैं. कम दूरी में ही लोग शेरघाटी पहुंच जाते हैं. उक्त पथ से शेरघाटी, नावाडीह पनारी, जबड़ा, गंगटा, आमीन, शेरपुर, सोनबरसा, जीलुलिया के अलावा कई गांव के सैकडो लोग आते जाते हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें