धू धू कर जल रहा लोबगा जंगल, झुलस रहे पेड़-पौधे
पतझड़ में गिरी सूखी पत्तियां भी इस आग को हवा दे रही है.
सिमरिया. प्रखंड का लोबगा जंगल दो दिनों से धू-धू कर जल रहा है, जिससे बेशकीमती पेड़-पौधे जल कर नष्ट हो रहे हैं. हवा के तेज झोंके से जंगल की आग और भड़क रही है और एक बड़े भूभाग को अपनी चपेट में ले रही है. पतझड़ में गिरी सूखी पत्तियां भी इस आग को हवा दे रही है. आग से बसंत ऋतु में पेड़ पौधों में फूटी कोंपलें और अंकुरित पौधे जल कर बर्बाद हो रहे हैं. पेड़ पौधों के समीप बसने वाले छोटे जीव जंतु भी बेमौत मर रहे हैं. महुआ चुनने के क्रम में लगायी गयी आग भड़क उठी है. वन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.