रेलवे लाइन निर्माण में स्थानीय मजदूरों को नहीं मिल रहा है काम, विरोध
शिवपुर-कठौतिया न्यू बीजी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है. गिद्धौर, पत्थलगड्डा, सिमरिया व टंडवा प्रखंड में रेलवे ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है.
चतरा. शिवपुर-कठौतिया न्यू बीजी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है. गिद्धौर, पत्थलगड्डा, सिमरिया व टंडवा प्रखंड में रेलवे ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों की जगह बाहरी मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है, जिसका उक्त प्रखंड के मजदूरों ने विरोध किया है. करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे लाइन ब्रिज का काम किया जा रहा है. उक्त कार्य में बिहार, बंगाल, यूपी व अन्य राज्य के मजदूर लगे हुए हैं, जबकि जिले के मजदूर काम के तलाश में दूसरे प्रदेश जा रहे हैं और वहां काल के मुंह में समा रहे हैं. कई बार स्थानीय मजदूरों ने रेलवे ठेकेदार से काम पर रखने की आग्रह किया, लेकिन संवेदक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. नावाडीह बाजोबार के मजदूर बालेश्वर कुरमी ने बताया कि बोकारो जाकर काम करना पड़ रहा है. वहां खतरनाक जोन में काम करना पड़ रहा है. गांव व घर में काम मिलता तो बाहर नहीं जाना पड़ता. शेखा महतो ने कहा कि अपने गांव व प्रखंड में करोड़ों का काम हो रहा है, लेकिन स्थानीय मजदूरों से काम नहीं लिया जा रहा है. बाहरी मजदूर को लाकर काम कराया जा रहा है. फिलहाल वह में गुजरात में जाकर काम कर रहा हूं. काम के तलाश में बाहर गये कई मजदूरों की मौत हो चुकी है, जिसमें नावाडीह के भोला तुरी के पुत्र, भुनेश्वर कुरमी, चौथा के सुरेंद्र दांगी सहित आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत चार-पांच माह में हो चुकी हैं. मजदूरों ने कहा कि रोजगार नहीं मिला तो कार्य को बंद करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है