लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मना
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का स्थापना दिवस लिपदा स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मना.
चतरा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का स्थापना दिवस लिपदा स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मना. पार्टी के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने रामविलास पासवान के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन गरीब, दलित के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी में युवाओं का रुझान बढ़ा है. विधानसभा चुनाव में चतरा से चुनाव जीतने से पार्टी को मजबूती मिली. उन्होंने सभी को अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही. इस अवसर पर लोजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान, विवेक कुमार पासवान, शैलेंद्र सिंह, उमेश पांडेय, करुण दुबे, साजन कुमार रवानी, पंकज पांडेय, ज्योति कुमारी, इंदु कुमारी, मीना देवी, बबलू राम, सुरेंद्र पासवान, रंजन ठाकुर, अमित सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है