Loksabha Elections 2024 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चतरा से दिया 400 पार का नारा, हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

बीजेपी कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात दोहराई. उन्होंने CAA, तीन तलाक, 370 की बात करते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है.

By Kunal Kishore | March 15, 2024 6:34 PM
an image

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा पहुंचे. श्री सिंह शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और फिर यहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे इटखोरी के लिए रवाना हो गए. वहां उन्होंने भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना की. पूजा के बाद राजनाथ सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरते हुए चार सौ पार का लक्ष्य तय कर चुनावी तैयारी में जुटने को कहा. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से मेरा गहरा रिश्ता है और मेरी पत्नी भी इसी राज्य की है.

रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की गारंटी की बात की

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात दोहराई. रक्षा मंत्री ने कहा कि विदेशी मंचों में भारत की साख बढ़ी है. केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2027 तक विश्व का तीसरा इकोनॉमिक देश बन जायेगा और भारत 2047 तक सुपर इकोनॉमिक देश बनेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत को अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सुना जा रहा है. हमलोग मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए राजनीति कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन के उपर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री होटवार जेल में मेहमान की तरह रह रहे हैं वहां क्या विकास होगा. हमारी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है, हमलोग इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के अब तक के शासन काल की सराहना करते हुए कहा कि अब तक किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. जनता को धोखा देना भाजपा के चरित्र में नहीं है. हम लक्ष्य तय कर के काम करते हैं. जनता के भरोसे को नहीं तोड़ते हैं, देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि भाषणों से भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं किया जा सकता है इसके लिए सिस्टम में बदलाव की जरूरत होती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमलोग यह संकल्प लें कि नरेंद्र मोदी तीसरे बार नहीं चौथी बार देश का प्रधानमंत्री बने.

Exit mobile version