तेज रफ्तार कार ने लूना सवार को कुचला, दो की मौत
ग्रामीणों ने दो जगहों पर सड़क जाम कर नारेबाजी की
चतरा. चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित खरीक गांव के समीप सोमवार की देर शाम कोयला लदा हाइवा के अचानक आ जाने से लूना चालक का संतुलन बिगड़ा और तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने उसे चपेट में ले लिया. इस घटना में लूना पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जिनकी पहचान संघरी गांव निवासी 35 वर्षीय एजाज खान उर्फ गुड्डू (पिता मो अमजद खान) व 22 वर्षीय मो तसलीम खान (पिता मो जसीम खान) के रूप में की गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने खरीक व संघरी के पास सड़क जाम रखा. क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय से शाम को लूना से लोवागड़ा होते हुए घर लौट रहे थे. इस दौरान खरीक गांव के समीप चतरा से कटकमसांडी जा रहे कोल वाहन से चकमा खा गये. इससे लूना चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ा. इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने लूना सवार को अपनी चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह लूना को घसीटती हुई कुछ दूर तक ले गयी. इस घटना में एजाज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तसलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल चतरा लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची रिम्स ले जाने के दौरान डेमोटांड़ के पास उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही एकजुट हुए लोग : सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आये. उन्हाेंने खरीक गांव के समीप सड़क जाम कर दी. वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार व सीओ अनिल कुमार पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. खरीक गांव के समीप रात नौ बजे से 11 बजे तक सड़क जाम रहा. इधर, दुर्घटना में दूसरे युवक की भी मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित संघरी गांव के समीप सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. यहां सड़क जाम करीब नौ घंटे तक रहा. लोग तेज रफ्तार कोल वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने, जगह-जगह पर ब्रेकर लगाने, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. थाना प्रभारी व सीओ की मशक्कत के बाद दोपहर 11 बजे जाम हटा. एक-एक लाख देने का आश्वासन दिया : पदाधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को एक-एक लाख देने का आश्वासन दिया. सड़क जाम रात दो बजे से दोपहर 11 बजे तक रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों का आरोप है कि घायल युवक का समय पर इलाज हो जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. चतरा से हजारीबाग ले जाने के लिए एंबुलेंस मिलने में एक घंटे का समय लग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है