Loading election data...

कार के धक्के से लूना सवार की मौत

घटना के बाद कार छोड़ कर चालक फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:44 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के खरीक के समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक लूना सवार को चपेट में ले लिया, जिससे लूना सवार की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद कार छोड़ कर चालक फरार हो गया. लोगों की सूचना पर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार व सीओ अनिल कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक संघरी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, लूना सवार अपने घर जा रहे थे.

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

गिद्धौर. पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार सिंह (पिता स्व दिगंबर सिंह) इटखोरी का रहने वाला है. उस पर नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप है और इससे संबंधित मामला दर्ज है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ जिले से उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक पांडेय व कई जवान शामिल थे.

बिजली पोल से गिर कर घायल लाइनमैन की रिम्स में मौत

प्रतापपुर. योगीडीह पंचायत के धुज्जी गांव निवासी लाइन मैन 28 वर्षीय शशिकांत कुमार रंजन (पिता आनंद कुमार रंजन) की मौत सोमवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिजली तार ठीक करने के लिए सलेमपुर गांव गया था, जहां बिजली मरम्मत करने के लिए पोल पर चढ़ा था. अचानक पोल से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन आनन-फानन में रानीगंज इलाज के लिए ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुखिया वीरेंद्र यादव ने बताया कि शशिकांत करीब पांच सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था, लेकिन उसकी मौत के बाद विभाग के कर्मी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचे. शशिकांत घर का इकलौता बेटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version