चतरा. परिवहन विभाग व सदर पुलिस द्वारा शनिवार को जतराहीबाग चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही हमेशा हेलमेट का उपयोग करने की अपील की गयी. अभियान का नेतृत्व डीटीओ इंदर कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है, इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बिना हेलमेट व ट्रिपल लोड वाले बाइक चालकों को फूल देकर जागरूक किया जा रहा हैं. इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अभिभावकों को नाबालिग बच्चों को बाइक व स्कूटी नहीं देने की अपील की. वहीं सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में परिवहन विभाग के कर्मी व जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है