साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 4:45 PM

चतरा. चतरा संसदीय सीट के लिए चुनाव 20 मई को होगा. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को शहर में साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. साइकिल रैली सदर प्रखंड कार्यालय से निकली, जो पोस्ट ऑफिस, गुदरी बाजार, केसरी चौक, मेन रोड, बस स्टैंड, बाइपास रोड होती हुई समाहरणायलय, जतराहीबाग पहुंची. यहां से पुन प्रखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. साइकिल रैली का नेतृत्व बीडीओ हरिनाथ महतो व सीओ अनिल कुमार कुमार ने किया. बीडीओ व सीओ ने 20 मई को सबसे पहले बूथ पहुंच कर मतदान करने की अपील की. कहा कि मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य रूप से करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष और इससे ऊपर के सभी नागरिक को मतदान करने का अधिकार है. अपने एक वोट के महत्व को समझें और मतदान जरूर करें. खुद मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. मतदान कर एक जागरूक मतदाता होने का कर्तव्य निभायें. उन्होंने बताया कि मतों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. कहीं प्रभात फेरी निकाली जा रही है, तो कहीं साइकिल रैली निकाली जा रही है. मौके पर राजस्व कर्मचारी पंकज दुबे के अलावा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड, अंचल कर्मी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय कर्मी व जेएसएलपीएस की महिलाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version