नववर्ष पर स्वागत के लिए तैयार है महादेव मठ

नववर्ष को लेकर महादेव मठ तैयार है. मठ में स्थित शिव गुफा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. महादेव मठ प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर राजा किला के पास स्थित है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:03 PM

कुंदा. नववर्ष को लेकर महादेव मठ तैयार है. मठ में स्थित शिव गुफा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. महादेव मठ प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर राजा किला के पास स्थित है. यहां आनेवाले सैलानी प्राकृतिक के अद्भुत सौंदर्य को देखकर रोमांचित हो जाते हैं. महादेव मठ के तीनों दिशा में नदी है. सभी नदियां बोधगया के फल्गू नदी से जाकर मिलती है. महादेव मठ के चारों तरफ वन औषधि व फल-फूल से लदे पेड़-पौधे हैं. नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. लोग नये साल की शुरूआत मंदिर में पूजा-अर्चना कर करते हैं. यहां दोपहिया व चारपहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है.

सूर्यकुंड

महादेव मठ की दक्षिण दिशा में लगभग 15 मीटर दूर सूर्यकुंड है. यहां का पानी ठंड के मौसम में गर्म और गर्मी के मौसम में ठंडा रहता है.

चुनहेट झरना

महादेव मठ से पूर्व दिशा में करीब पांच किमी दूर चुनहेट झरना है, जहां करीब 200 फीट ऊंचे पहाड़ से पानी गिरती है. यहां से कुछ ही दूरी पर लड़ाकू सैनिक मोर्चा- सुरंग व रूखानी खोल है, जिसका लंबाई करीब 10 किलोमीटर है. जब राज महल पर दुश्मनों से आक्रमण होने पर सैनिक अपनी सुरक्षा को लेकर इसी सुरंग से भागकर अपनी जान बचाते थे.

बघ मंदवा

यह स्थल जंगली शेर का बसेरा हैं. चारों ओर पहाड़ में करीब 20-30 फीट की ऊंचाई पर बाघ रहने के लिए अपने पंजा से पत्थर को घिस कर रहने योग्य बसेरा बनाया था, जो आज भी देखा जा सकता है. इसके अलावा 300 फीट पहाड़ पर मधुमक्खियों का बसेरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version