चतरा. इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. आंदोलन का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक व राजद नेत्री रश्मि प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहब का अपमान अमित शाह ने किया है, हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम लोग आंदोलन रहेंगे. पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के संजय जायसचाल, के कौसर, नसरूद्दीन अंसारी, जितेंद्र सिंह, अजीमुद्दीन ख्वाजा, संतोष केशरी, एनएसयूआई के हर्षित चित्रांश, सौरभ कुमार सौरभ, लोकेश यादव, मनीष यादव, राजद के महरू यादव, हारूण रशीद, जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, पप्पू यादव, रिंकू खान, दिनेश दांगी, दीपक कुमार शर्मा, मुकेश भोगता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है