चंद्रवंशी युवा मंच ने महाराज जरासंध की जयंती मनायी

चतरा चंद्रवंशी युवा मंच द्वारा एक्सचेंज रोड के दामोवीर स्थल पर चक्रवर्ती सम्राट मगधेश महाराज जरासंध की जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:51 PM

चतरा. चतरा चंद्रवंशी युवा मंच द्वारा एक्सचेंज रोड के दामोवीर स्थल पर चक्रवर्ती सम्राट मगधेश महाराज जरासंध की जयंती मनायी गयी. मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने व शिक्षा पर ध्यान देने की की बात कही. उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि हम सभी को महाराज जरासंध के आदर्शों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने अपने राजकाल में लोगों की भलाई के लिए अनेक परोपकारी कार्य किये. वक्ताओं ने एक्सचेंज रोड़ में धर्मशाला का निर्माण करने पर भी जोर दिया. समारोह की अध्यक्षता मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार तथा संचालन प्रदीप कुमार व शिव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विजय राम शुभम सिंह रवानी, बबलू राम, गुड्डू कुमार, सोनू कुमार, गोलू कुमार, आकाश कुमार, गुल्ली अर्जुन चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version