पंचायत क्रियान्वयन समिति की बैठक में कई मामले उठे

प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनिता यादव व संचालन बीडीओ राहुल देव ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:35 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनिता यादव व संचालन बीडीओ राहुल देव ने किया. मौके पर बालू के अवैध उठाव, जन्म प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी, प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों में पीएम किसान कराने के नाम पर अवैध वसूली, स्वास्थ्य विभाग में प्रसव के दौरान दो हजार रुपये की अवैध वसूली सहित कई मामले उठे. इस पर बीडीओ ने कहा कि साक्ष्य के साथ आवेदन दें, कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपप्रमुख प्रीतम यादव, सीओ अंनत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एमओ जॉन कुमार मरांडी, प्रभारी वनपाल रूपलाल कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी सहित कई विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version