बीआरसी भवन से कंप्यूटर सहित कई सामान की चोरी
शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन का ताला तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटर सेट सहित एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया.
सिमरिया. शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन का ताला तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटर सेट सहित एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया. इस संबंध में बीपीओ कुंजल यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसआइ दिलीप रजक ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. बीपीओ ने बताया कि मंगलवार को कार्यालय बंद कर घर चले गये थे. बुधवार को छुट्टी थी. गुरुवार को जब कार्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. कंप्यूटर डिवाइस, प्रिंटर, यूपीएस, माउस, की- बोर्ड, अटेंडेंस बायोमैट्रिक डिवाइस, एक्सटेंशन बोर्ड सहित कई सामान गायब थे. कंप्यूटर डिवाइस में 181 विद्यालय की डाटा इंट्री थी. साथ ही कई तरह के ऑनलाइन कागजात थे.
नोनगांव नदी से हो रहा अवैध रूप से बालू का उठाव
चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नोनगांव नदी से इन दिनों बालू का बेरोकटोक ढुलाई जारी है. शाम ढलते ही ट्रैक्टर से बालू उठाव शुरू हो जाता हैं, जो स्थानीय प्लांटों में पहुंचाया जा रहा है. हर रोज एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर उक्त नदी से बालू का उठाव करते है. इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रातभर ट्रैक्टरों को आने-जाने से नींद हराम हो जाती है. उक्त क्षेत्र में रेलवे व स्थानीय सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बालू पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है