चतरा में कई पंचायत सचिवालय भवन अब तक अधूरे, कई सालों से निर्माण कार्य बंद
साथ ही मुखिया को पंचायत से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात को रखने में परेशानी हो रही है. फिलहाल रि-टेंडर कर भवन का निर्माण कार्य तेजी गति से कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक सोकी निवासी मुकेश मेहता ने बताया कि एक माह के अंदर भवन का अधूरा काम पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद विभाग को हैंडओवर किया जायेगा. रि-टेंडर भवन का कार्य जिला परिषद मद से 29 लाख 80 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है.
चतरा : पंदनी पंचायत सचिवालय भवन आजतक अधूरा है. वर्ष 2011-12 में भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य में विलंब हुआ है, जिसका खामियाजा पंचायत के लोगों को उठाना पड़ रहा है. पंचायत सचिवालय से संबंधित काम के लिए लोगों को मुखिया मिक्की देवी के आवास पर जाना पड़ता है.
साथ ही मुखिया को पंचायत से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात को रखने में परेशानी हो रही है. फिलहाल रि-टेंडर कर भवन का निर्माण कार्य तेजी गति से कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक सोकी निवासी मुकेश मेहता ने बताया कि एक माह के अंदर भवन का अधूरा काम पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद विभाग को हैंडओवर किया जायेगा. रि-टेंडर भवन का कार्य जिला परिषद मद से 29 लाख 80 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है.
कुंदा. मदगडा पंचायत सचिवालय बन कर तैयार है, लेकिन आज तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिसके कारण पंचायत के लोगों को कार्य कराने में काफी परेशानी हो रही है. पंचायत के सभी कार्य पंचायत सचिव, रोजगार सेवक प्रखंड मुख्यालय में रह कर निबटा रहे है. कुछ कार्य मुखिया अपनी घर से निबटाती है. यह पंचायत सचिवालय दो वर्ष से बन कर तैयार है. मुखिया इमिलदा देवी ने कहा कि वायरिंग का कार्य अधूरा होने के कारण चार्ज नहीं लिया गया. जबतक कार्य पूरा नहीं हो जाता, चार्ज नहीं लिया जायेगा.
हंटरगंज. गेरुआ पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय के बगल में स्थित एक कमरा में कार्य किया जाता है. ठेकेदार द्वारा पांच सालों से पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ. पंचायत के कागजात के रखरखाव व संबंधित बैठक, कार्यक्रम करने में दिक्कत होती है. कुछ दिनों से प्लास्टर का काम चल रहा है, लेकिन खिड़की, दरवाजा नहीं लगा है.