चतरा. सदर थाना क्षेत्र के गोडरा में बनारस टू कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए बने प्लांट में मंगलवार की देर शाम भाकपा माओवादियों ने फायरिंग की. घटना से प्लांट में रह रहे कर्मियों में दहशत का माहौल है. माओवादियों ने लेवी की मांग को लेकर घटना काे अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, देर शाम आठ-दस की संख्या में माओवादी आये और प्लांट कर्मियों को डराया धमकाया. कर्मियों को बिना लेवी दिये काम नहीं करने की चेतावनी दी. जाते-जाते दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. घटना से कर्मियों के साथ-साथ गांव के लोग भी दहशत में हैं. घटना की सूचना पाकर सदर, पत्थलगड्डा व गिद्धौर थाना के पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि घटना काे अंजाम माओवादी या असामाजिक तत्वों द्वारा दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है. माओवादियों का पर्चा व गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है. घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. चार दिन पूर्व ही दी थी धमकी : चार दिन पूर्व सात-आठ की संख्या में माओवादियों ने प्लांट में आकर लेवी की मांग की थी. साथ ही कर्मियों को चिट्ठी थमाया था और लेवी देने के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी थी. तब से कर्मियों में दहशत था और प्लांट में काम बंद था. बनारस टू कोलकाता एक्सप्रेसवे के कार्य को लेकर गोडरा में सामग्री रखने के लिए कंपनी द्वारा प्लांट लगाया गया है. इस दौरान माओवादियों ने घटना को अंजाम देकर काम पर विराम लगा दिया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : कंपनी के मैनेजर ने सदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि एक बाइक से तीन लोग आये और टॉर्च जलाया. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद लोग पत्थलगड्डा की ओर चले गये. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है