चतरा. मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर का शेष तीन दिन बचा हैं. 29 रमजान को चांद दिखने पर बुधवार को व 30 रमजान को चांद दिखने पर गुरुवार को त्योहार मनाया जायेगा. ईद को लेकर बाजार गुलजार है. दिनभर बाजारो में चहल-पहल बढ़ी हुई हैं. दुकानों में भीड़ लग रही हैं. सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक कपड़ों व अन्य सामग्रियों की दुकानें खुल रही हैं. दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. त्योहार को लेकर खासकर छोटे-छोटे बच्चो में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं. लोग चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिनभर केशरी चौक से लेकर पुराना पेट्रोल पंप व केशरी चौक से गुदरी बाजार तक भीड़ लग रही है. सबसे अधिक भीड़ कपड़ा दुकानों में देखी जा रही है. भीड़ के कारण बाजार में दिनभर जाम सी स्थिति बनी हुई हैं. जूता चप्पल, श्रृंगार स्टोर समेत अन्य जगहों पर खरीदारों की भीड़ लग रही हैं. ईद को लेकर सभी वर्गों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. लोग फेस्टिवल मूड में दिख रहे हैं. सभी अपने परिवार के साथ बाजार में पहुंचकर सामान की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि रात नौ बजे नो इंट्री खुलने से बाजार में खलल डाल रही हैं. दुकान व आम लोगो ने ईद को देखते हुए रात 11 बजे तक नो इंट्री का समय बढ़ाने की मांग की हैं. लच्छा सेवई का जमकर हो रही हैं बिक्री मेन रोड में लच्छा सेवई की दुकानें सजी हुई हैं. लोग जमकर लच्छा सेवई की खरीदारी कर रहे हैं. यहां पटना, गया, राउलकेला, बनारसी, रांची, हजारीबाग, गिरीडीह, कोलकाता समेत अन्य शहरो की लच्छो की बिक्री हो रही हैं. लच्छा विक्रेता मो. इमरान ने बताया कि इस बार लच्छा की बिक्री जमकर हो रही हैं. 90 रुपये से 700 रुपये तक के प्रति किलो लच्छा बेचा जा रहा हैं. सबसे अधिक मांग पटना के लच्छा की हैं. पटना के लच्छा की कीमत 100-150 रूपये प्रति किलो हैं. घी का लच्छा व स्पेशल लच्छा की भी बिक्री हो रही हैं. इत्र से महक रहा हैं क्षेत्र बाजार में कई क्वालिटी के इत्र की बिक्री हो रही हैं. इत्र की खुशबू जमा मस्जिद के आसपास फैल रही हैं. इत्र के अलावा टॉपी, सुरमा, रूमाल, हाजी रूमाल, इमामा समेत अन्य की जमकर बिक्री हो रही हैं. एक से बढ़कर एक उक्त समानो की खरीदारी हो रही हैं. ईदगाह में नौ बजे अदा की जायेगी नमाज ईद-उल-फितर की नमाज सुबह नौ बजे सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ईदगाह में अदा की जायेगी. मुफ्ती नजरे तौहिद ने कहा कि ईद की नमाज ईदगाह में अदा करना सुन्नते मुअकदा हैं. अधिक से अधिक लोगों को ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में अदा करने की बात कही. ईदगाह कमेटी के लोगो ने ईदगाह में आने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों से मौसम के एतबार से अपने साथ जयनमाज, चादर, तौलिया समेत अन्य लेकर जाने की बात कही.
ईद को लेकर बाजार गुलजार
ईद-उल-फितर का शेष तीन दिन बचा हैं. 29 रमजान को चांद दिखने पर बुधवार को व 30 रमजान को चांद दिखने पर गुरुवार को त्योहार मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement