चतरा. छठ महापर्व को लेकर बुधवार को बाजार गुलजार रहे. छठव्रतियों ने पूजन सामग्री के साथ-साथ फलों की खरीदारी की. बाजार में फल व पूजन सामग्री के कई स्टॉल लगाये गये थे. सुबह से ही स्टॉलों में भीड़ लगी रही. व्रतियों ने केला, सेब, संतरा, नारियल, ईख, सरीफा, आदी, मोताबी, डांभा व पानी फल की खरीदारी की. कोई बाइक से तो कोई टेंपो में भर कर फल व पूजन सामग्री ले जा रहा था. पूजा दुकानों में भी भीड़ देखी गयी. इधर, छठ को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. छठी मईया के गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. माहौल भक्तिमय बना हुआ है. छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रंग-रोगन व साफ-सफाई की गयी. लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. केशरी चौक से लेकर छठ तालाब तक सड़क के दोनों ओर लाइट लगायी गयी है. साथ ही कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. हर वर्ष काफी संख्या में छठव्रती छठ तालाब पहुंच कर अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करते हैं. सबसे अधिक भीड़ छठ तालाब में होती हैं. इसके अलावा कठौतिया तालाब, हरलाल तालाब, हेरू नदी व पुरैनिया तालाब में भी छठव्रती पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है