राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर डीसी ने की बैठक

19 से 21 फरवरी तक आहूत राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी रमेश घोलप ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:28 PM

चतरा. 19 से 21 फरवरी तक आहूत राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी रमेश घोलप ने की. जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय ने महोत्सव की बिंदुवार जानकारी दी. साथ ही 2025 में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर अब तक की गयी तैयारी की भी जानकारी साझा की. इस पर डीसी ने ने कार्यक्रम के भव्य व सफल संचालन को लेकर पूर्व की भांति विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने मंदिर व परिसर के रंग रोगन, साफ सफाई, वाहनों के पार्किंग स्थल, पेयजल आपूर्ति, विद्युत समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ जहूर आलम, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, डीटीओ इंद्र कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी, डीपीआरओ शकील अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version