Loading election data...

चतरा : उग्रवादियों ने सड़क निर्माण स्थल पर चलायी गोली, छोड़ा पर्चा

कंपनी को सभी कार्य बंद रखने की चेतावनी दी है. घटना से मजदूर डरे सहमे हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पर्चा को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2024 5:17 AM

टंडवा: चतरा जिले के थाना क्षेत्र के उतराठी में सड़क निर्माण कार्य स्थल पर उग्रवादियों दिनदहाड़े गोली चलायी. लेवी को लेकर घटना काे अंजाम दिया गया है. दुंदुवा से उतराठी तक तीन किमी सड़क का निर्माण भारद्वाज कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे निर्माण स्थल पर चार नकाबपोश उग्रवादी बाइक से पहुंचे और काम कर रहे लोगों को धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की. मजदूरों को काम बंद रखने को कहा. जाते जाते उग्रवादी एक पर्चा छोड़ गये हैं, जिसमें उत्तरी-दक्षिणी सीमांत के जोनल कमांडर बलवंत जी द्वारा बिना अनुमति लिये कार्य शुरू नहीं करने की बात कही है.

कहा कि टीएसपीसी संगठन से बिना मैनेज किये काम करने पर फौजी कार्रवाई की जायेगी, जिसमें आपका जान माल का नुकसान होगा. कंपनी को सभी कार्य बंद रखने की चेतावनी दी है. घटना से मजदूर डरे सहमे हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पर्चा को जब्त किया. इस संबंध में संवेदक ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने संवेदक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Also Read: चतरा : दो नाबालिग सहित सात साइबर अपराधी पकड़े गये, कई सामान जब्त

Next Article

Exit mobile version