चतरा में मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में गोली व हथियार जब्त, बन रही थी लेवी वसूलने की योजना

गिरफ्तार टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ संतोष भुईयां की निशानदेही पर अनगड्डा जंगल में टीएसपीसी के कैंप को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किया

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 2:01 PM

चतरा : गिरफ्तार टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ संतोष भुईयां की निशानदेही पर अनगड्डा जंगल में टीएसपीसी के कैंप को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने वहां से कार्बाइन, गोली, भारी मात्रा में आइइडी बनाने का सामान, बैरल, बंदूक बनाने का सामान व अन्य औजार को जब्त किया है.

संतोष की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि जब्त सामान में 55 बंडल डेटोनेटिंग वायर, 600 पीस जिलेटिन स्टिक, 33 पीस स्टील का छोटा केन, एक पीस डेटोनेटर वायर लगा हुआ, दो काबाइन मैगजीन लगा हुआ, 25 विभिन्न कैलिबर की गोली, तीन पीस बैरल बनाने वाले लोहे के पाइप, चार राइफल स्प्रिंग, छह खाली मैगजीन, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कैंप में हथियार व बम बनाया जा रहा था. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इधर, एसपी ने कहा कि नक्सलियों से मुख्यधारा में लौट आने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि नक्सली सरेंडर कर सरकार की आत्मसमर्पण पॉलिसी का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि नक्सली विकास कार्य में बाधक हैं. हथियार किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने आम लोगों से भी नक्सलियों को किसी तरह का कोई सहयोग नहीं करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version