टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना में तीसरे फेज में कोयला खनन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सीसीएल द्वारा टेंडर जारी किया गया. वर्तमान में कोयला खनन कर रही कंपनी एएमपीएल का ठेका अप्रैल 2025 में समाप्त हो रहा है. इसके बाद टेंडर में सफल होनेवाली कंपनी को कोयला खनन का ठेका मिलेगा. इस बार के टेंडर में सबसे अलग बात है कि खनन का ठेका के साथ शिवपुर साइडिंग में कोयला ढुलाई का टेंडर भी कंपनी को साथ-साथ दिया जा रहा है. नये टेंडर में 413.59 क्यूबिक मीटर ओबी व 233.32 मिलियन टन कोयला खनन कंपनी को निकालना है, जिसमें 139 मिलियन टन कोयला शिवपुर साइडिंग तक ढुलाई करना है. सीसीएल की ओर से इसे लेकर दस हजार 206 करोड़ का टेंडर निकाला है. तीसरे फेज में खनन के लिए कुमडांग कला के 300 घर कुमखुर्द के 225 व उड़सु ले 150 घरों को शिफ्ट किये जाने की योजना है. इससे 900 परिवार विस्थापित होंगे. इधर, सीसीएल द्वारा टेंडर जारी करने आधा दर्जन से अधिक कंपनियां टेंडर को लेकर इच्छुक दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है