15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक आवास घेरा, आठ घंटे बाधित रखा ढुलाई कार्य

इस आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं.

टंडवा. एनटीपीसी की छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ राहम गांव की महिलाओं ने बुधवार को विधायक किशुन कुमार दास के आवासीय कार्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व रूबी देवी कर रही थीं. महिलाएं एनटीपीसी से हो रही छाई की ढुलाई से प्रदूषण की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही हैं. महिलाओं का आरोप है कि एनटीपीसी के नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना से निकलने वाले राख व कोयला ढुलाई से लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. लोग श्वास जनित बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसी के विरोध में महिलाओं ने सड़क पर उतर कर कोयला व राख ढुलाई लगभग आठ घंटों तक बाधित रखा. महिलाओं का आरोप था कि आंदोलन करने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी जाती है,. महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने वीडियो कॉल कर एसडीओ को मामले की जानकारी दी और समाधान करने की बात कही. विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.इस आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं. मौके पर रूबी देवी, गायत्री देवी, प्रतिमा देवी, अनिता देवी, झनवा देवी, गीता देवी, शम्मा प्रवीन, नुरेशा प्रवीण, मंजू देवी, यशोदा देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थी. एसडीओ ने कहा सिर्फ रात में चलेगी फ्लाई ऐश की गाड़ियां : विधायक किशुन दास के निर्देश पर एसडीओ सन्नी राज ने एनटीपीसी के एश पाउंड का जायजा लिया. इस दौरान ढुलाई के मानकों व प्रदूषण से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने एनटीपीसी अधिकारियों को दिन में छाई ढुलाई बंद करने काे कहा. उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे से सुबह सात बजे तक ही छाई (फ्लाई ऐश) की ढुलाई की जायेगी. उन्होंने छाई व कोल वाहनों में तिरपाल लगा कर परिवहन करने का निर्देश दिया. कहा कि जाली की बजाय तिरपाल का इस्तेमाल करें, नही तो कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सड़कों में पानी का छिड़काव करने व सभी वाहन में हेल्फर रखने का भी निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों पर नजर रखेगी. पिछले दिनों दर्जनों कोल वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया गया था. मौके पर सीओ विजय दास, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील उरांव समेत एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित थे. जल्द सिमरिया-टंडवा सड़क पर लगेगी नो एंट्री सिमरिया-टंडवा सड़क में हो रही दुर्घटना को लेकर प्रशासन गंभीर है. विभागीय सूत्रों की माने, तो जिला प्रशासन जल्द सिमरिया-टंडवा सड़क में नो एंट्री लगा सकता है. बताया गया कि नो एंट्री को लेकर सीओ टंडवा द्वारा एसडीओ कार्यालय प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद एसडीओ कार्यालय द्वारा भी उक्त प्रस्ताव को उपायुक्त को अग्रसारित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें, तो उपायुक्त द्वारा जल्द मामले में ठोस कदम उठाया जायेगा और नो एंट्री लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें