गिरफ्तारी के विरोध में मनरेगा कर्मचारी संघ का धरना
जेई की गिरफ्तारी का विरोध, रिहा करने की मांग
जेई की गिरफ्तारी का विरोध, रिहा करने की मांग की चतरा. मनरेगा कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को विकास भवन के समीप धरना दिया. 31 मई को लावालौंग के जेई दशरथ रविदास को एसीबी द्वारा गलत तरीके से गिरफ्तार किये जाने का विरोध गया किया. धरना के बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि जिस समय एसीबी द्वारा जेई को गिरफ्तार किया गया, उस समय जेई के पास राशि बरामद नहीं हुई. जबरन उन्हें अपने वाहन में बैठा कर ले गये, जिसके कारण कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है. इस घटना की मनरेगा कर्मियों ने जम कर विरोध किया. साथ ही जेई को अविलंब रिहा करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आये दिन एसीबी द्वारा जबरन मनरेगा कर्मियों को पकड़ कर ले जाया जा रहा है. इस पर रोक नहीं लगी, तो लगातार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बीपीओ, जेई, कंप्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सेवक व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है