रजिस्ट्रेशन व फॉर्म के लिए छात्रों से लिया जा रहा है ज्यादा पैसा

मरवार पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरकाखुर्द में छात्रों से कक्षा नौवीं में रजिस्ट्रेशन व दसवीं का परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक पैसे लिये जा रहे हैं. छात्राओं ने पंचायत की मुखिया संगीता देवी से इसकी शिकायत की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:46 PM

प्रतापपुर. डुमरवार पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरकाखुर्द में छात्रों से कक्षा नौवीं में रजिस्ट्रेशन व दसवीं का परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक पैसे लिये जा रहे हैं. छात्राओं ने पंचायत की मुखिया संगीता देवी से इसकी शिकायत की. उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र को 320 व छात्राओं से 250 लेना हैं, लेकिन छात्र से 450 व छात्राओं से 350 रुपये लिया जा रहा हैं. वहीं 10वीं कक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने में छात्राओं से 740 के जगह 850 व छात्र से 850 के जगह 950 रुपये लिया जा रहा है. कोई रसीद भी नहीं दिया जा रहा हैं. इसकी शिकायत करने पर छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक द्वारा चेतावनी भी दी जाती है. शिकायत पाकर मुखिया पति सह भाजपा नेता रामजी पासवान विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली. प्रधानाध्यापक को निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लेने की बात कही. उन्होंने इसकी जानकारी बीइइओ को दी. बीइइओ ने कहा कि अधिक पैसा लिये जाने की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय कैंपस में वाहन खड़ा कर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरना है. निर्धारित राशि से कुछ अधिक राशि ली जा रहा है, ताकि ऑनलाइन का खर्च निकल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version