22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

चतरा में अबतक चार लाख 64 हजार 179 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. चतरा रूरल में 36 हजार 975, चतरा अरबन में 36 हजार 483, कान्हाचट्टी में 27 हजार 622, इटखोरी में 42 हजार 281, मयूरहंड में 34 हजार 505 लोगों को टीका लग चुका है.

जिले के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ी है. सेंटरों पर पहुंच कर कोविड-19 को वैक्सीन ले रहे हैं. जिले में अबतक चार लाख 64 हजार 179 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. चतरा रूरल में 36 हजार 975, चतरा अरबन में 36 हजार 483, कान्हाचट्टी में 27 हजार 622, इटखोरी में 42 हजार 281, मयूरहंड में 34 हजार 505, पत्थलगड्डा में 17 हजार 891, गिद्धौर में 18 हजार 958, हंटरगंज में 66 हजार 673, प्रतापपुर में 43 हजार 197, कुंदा में चार हजार 486, सिमरिया में 51 हजार 768, लावालौंग में 10 हजार 902 व टंडवा प्रखंड में 72 हजार 238 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया.

जिले के टंडवा प्रखंड में सबसे अधिक व कुंदा में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ. इसमें तीन लाख 90 हजार 992 लोगों को पहला व 73 हजार 187 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.

वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है. यही वजह है कि हर रोज सेंटरों पर वैक्सीन लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है. उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर शिविर लगाया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी शिविर में पहुंच कर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. अधिकांश लोग ऑनलाइन बुकिंग करा कर वैक्सीन ले रहे हैं. खासकर युवाओं में यह जागरूकता देखी जा रही है. 18 से अधिक उम्र के युवक-युवतियां वैक्सीन लेने पहुंच रही है.

सीएस डॉ एसएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है. वैक्सीन को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें