12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरा खराब

डेढ़ वर्ष पहले शहर के चौक-चौराहे व महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब हो गये हैं, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था भगवान है. कई जगहों पर कैमरा टूट कर नीचे लटका पड़ा है.

चतरा. डेढ़ वर्ष पहले शहर के चौक-चौराहे व महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब हो गये हैं, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था भगवान है. कई जगहों पर कैमरा टूट कर नीचे लटका पड़ा है. आपराधिक तत्वों पर नजर रखने में पुलिस को दिक्कत हो रही है. शहर में लगातार आपराधिक घटना हो रही है. 11 फरवरी 2023 को एनटीपीसी व चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उपलब्ध कराये गये सीसीटीवी कैमरे को शहर में 19 जगहों पर लगाया गया था. पुराना पेट्रोल पंप स्थित टीओपी वन में कंट्रोल रूम बना था, जहां से शहर की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. क्राइम कम हो गया था. सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को कई घटनाओं का उद्भेदन करने में सफलता मिली थी. अपराधी डरने लगे थे. 24 घंटे कैमरे के सहारे हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में धीरे-धीरे सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. कैमरा खराब होने से शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पा रही है. सीसीटीवी कैमरा खराब होने से पुलिस को सुराग तक नहीं मिल पाती हैं. फिलहाल सीसीटीवी कैमरा सिर्फ दिखावा बन कर रह गया है. कैमरा खराब होने के कारण कंट्रोल रूम भी निष्क्रिय हो गया है.

इन जगहों पर लगी थी सीसीटीवी

शहर में 19 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, जिसमें केशरी चौक, खैनी गोला, पत्थलदास मंदिर, पेट्रोल पंप, गर्ल्स हाई स्कूल, मारवाड़ी मुहल्ला, टीओपी वन, जतराहीबाग चौक सहित कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. खराब कैमरों को दुरुस्त करने में किसी का ध्यान नहीं है.

निजी सीसीटीवी कैमरे का सहारा

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण पुलिस को परेशानी हो रही है. जब भी कोई वारदात होती है, तो पुलिस को दुकान व मकान के बाहर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेना पड़ता हैं.

जल्द दुरुस्त होंगे सीसीटीवी कैमरे : एसपी

एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को बहुत जल्द दुरुस्त किया जायेगा. शहर में डीएमएफटी फंड से 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है, जिसका प्रपोजल उपायुक्त को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें