हंटरगंज. हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग पर संघरी घाटी के समीप बुधवार देर शाम हुए हादसे में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं उसके बेटे को हल्की चोट आयी. मृतका की पहचान नावाडीह पंचायत के खुंटीकेवाल गांव निवासी 45 वर्षीय सुषमा देवी (पति राधे सिंह) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार सुषमा देवी महिला समूह का पैसा उठाने चतरा गयी थी. वहां से अपने बेटे छोटू राम के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इस दौरान एक हाइवा की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे में उनके बेटे छोटू राम को हल्की चोट आयी है. गुरुवार सुबह महिला का शव गांव लाया गया. मृतका अपने पीछे चार पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गयी.
कुआं में गिरने से युवक की मौत
कुंदा. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार की सुबह कुआं में गिरने से 25 वर्षीय विनय कुमार (पिता जतन यादव) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विनय सुबह में उठ कर घर के समीप कुआं में पाइप डाल रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से वह कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. विनय मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था. उसका इलाज चल रहा था. पांच वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके दो छोटे बच्चे हैं. मुखिया मनोज कुमार साहू ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है