कुंदा. महादेव मठ परिसर में खुदाई के दौरान बुधवार को नंदी की मूर्ति मिली है. यह मूर्ति विखंडित है. जानकी दास बाबा के समाधि स्थल के समीप से मिला है. मूर्ति 500 साल प्राचीन बतायी जा रही है. भगवान नंदी की प्राचीन प्रतिमा मिलने से आसपास के लोग उत्साहित है. प्रतिमा भारी भरकम है और सेंड स्टोन से बना हुआ है. दो फीट से अधिक की लंबाई वाले प्रतिमा का सिर कटा हुआ है. इन दिनों मंदिर परिसर में सुंदरीकरण को लेकर पर्यटन विभाग व डीएमएफटी मद से पुलिया व पेवर ब्लॉक लगाने का काम चल रहा हैं, जिसमें जेसीबी से नींव की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान नंदी की मूर्ति मिली. भारतीय पुरातत्व विभाग रांची सर्कल के अधीक्षक पुरातत्वविद डॉ राजेंद्र देहुरी ने कहा कि प्रतिमा प्राचीन है. यह खंडित प्रतिमा बैठने की मुद्रा में भगवान नंदी की है. कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग झारखंड के पूर्व निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि कुंदा किला के समीप एक मेगालिथ रॉक का टेंपल है, जो अजूबा है. पहाड़ के पत्थर को काटकर प्राचीन शिव मंदिर बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि संभवतः यह प्राचीन नंदी भगवान की प्रतिमा महादेव मठ का हिस्सा होगा. बता दे कि कुंदा किला का निर्माण 14वीं शताब्दी में चेरों राजाओं ने किया था. उसी दौरान महादेव मठ का निर्माण हुआ था. औरंगजेब के शासनकाल में 1660 ई. में मुगल सूबेदार दाऊद खान कुंदा किला पर आक्रमण किया था. 1734 ई. में अलीवर्दी खान ने किला को नष्ट कर दिया था. इसी दौरान प्रतिमा भी खंडित हुई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है