: दिन भर गूंजते रहे करम के गीत, झूमर खेला चतरा. जिले में प्रकृति पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया. अखराें में करम की डाली लगा कर पूजा-अर्चना कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. झूमर खेला गया. बहनों ने उपवास रख कर भाईयों की लंबी आयु की कामना की. करमा को लेकर दिनभर क्षेत्र में करमा के गीत गूंजते रहे. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं ने करमा पूजा की और झूमर खेला. करमा पूजा को लेकर छात्राओं को उत्साह देखा गया. सभी सुबह से ही करमा पूजा की तैयारी में जुटे रहे. शाम में करम डाली की पूजा अर्चना की. मौके पर प्रभारी वार्डन सोनी कुमारी, शिक्षिका गजाला परवीन, प्रियंका बाखला समेत काफी संख्या छात्राएं शामिल थी. जिला मुख्यालय के अलावा के सिमरिया, टंडवा, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर प्रखंड में करमा धूमधाम से मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है