profilePicture

एनसीबी की टीम ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर रांची ले गयी

काफी समय से आरोपी युवक की तलाश थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:25 PM
an image

चतरा. एनसीबी की टीम ने शहर के जतराहीबाग से गुरुवार की देर शाम अफीम तस्कर रामू साव को गिरफ्तार किया, जिसे अपने साथ रांची ले गयी. वह सदर थाना के रमटुंडा गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह शहर के जताराहीबाग में घर बना कर रह रहा था. रामू साव पर अफीम की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. काफी समय से उसकी तलाश थी. टीम शहर के कई अफीम तस्करों को खोज कर रही थी. एनसीबी की टीम की इस कार्रवाई से अफीम तस्करों में दहशत है. मालूम हो कि जिले में कई वर्षों से अफीम की तस्करी हो रही है. हर वर्ष बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती कर अफीम निकाला जाता है. यहां अंतरराज्यीय अफीम तस्कर सक्रिय हैं. तस्करी में कई सफेदपोश भी शामिल है. वैसे लोगों की शिनाख्त की जा रही है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामू साव को अफीम तस्करी के आरोप में एनसीबी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गयी.

गोकशी के खिलाफ चलाया अभियान

सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के कई मोहल्ले में गोकशी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. थाना प्रभारी ने बताया कि गोकशी में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version