लोजपा प्रत्याशी की जीत पर एनडीए ने मनाया जश्न

चतरा विस से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई खिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:34 PM

कुंदा. चतरा विस से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई खिलायी. विजय जुलूस में मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोगता, गंदौरी साव, दिव्या भोगता, अनिता कुमारी, अखिलेश यादव, सीमा देवी, रवि, जितेंद्र, प्रमोद, लवकुश, महेंद्र, सीनू, अनिल, सुबोध, बिनोद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

प्रतापपुर. चतरा विस के नवनिर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को अपने आवास पर पर आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं व आम लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी.

लोजपा की जीत पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता

चतरा. लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान की जीत पर भाजपा व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं. श्री पासवान को विधायक बनने पर लोजपा के प्रदेश महासचिव बलबीर पासवान, जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सलीम गोल्डन, मो इकबाल उर्फ मुन्ना, मो एहशान, प्रमोद साव, प्रेम साव, डोमन साव सहित कई लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version