नेताजी के दिये नारों ने देशभक्ति की अलख जगायी थी : विधायक

सदर प्रखंड के हफुआ उच्च विद्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती मनी. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:51 PM

चतरा. सदर प्रखंड के हफुआ उच्च विद्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती मनी. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. इस दौरान विद्यालय का 34वां स्थापना दिवस भी मना. मौके पर विधायक ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. विधायक ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी के दिये नारों ने देशभक्ति की अलख जगायी था. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद व दिल्ली चलो का नारा राष्ट्रीय नारे बन गया था. देश में नेतजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. विधायक ने विद्यालय की स्थापना दिवस पर कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा है. आसपास के गरीब व असहाय बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ रहे हैं. मौके पर उन्होंने विद्यालय को विधायक मद से 20 कंप्यूटर सेट देने की घोषणा की. साथ ही प्लस टू का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में उठाने की बात कही. स्कूल के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, पूर्व मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सचिव रघुवर सिंह, पूर्व सचिव आदित्य सिंह, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, अशोक सिंह, सतीश कुमार, बचन कुमार सहित कई उपस्थित थे. जोरी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाठक ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उन्होंने बच्चों से नेताजी के बताये मार्ग पर चलने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version