वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम तहत शनिवार को मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:25 PM

प्रतापपुर. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम तहत शनिवार को मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडु व थाना प्रभारी कासिम अंसारी शामिल हुए. मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि चतरा विधानसभा क्षेत्र का मतदान 13 नवंबर को है. अधिक-से-अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पदाधिकारियों ने लोगो से घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की. इस दौरान सियाराम पासवान ने गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. चौपाल में आनंद सिंह, संदीप शर्मा, प्रमोद साव, ललन सिंह, सुबोध साव, मोक्तार अंसारी, विजय शर्मा, जाहिद अंसारी, बीएलओ असफिया परवीन, आरा परवीन आदि मौजूद थे.

प्रभातफेरी के साथ हुई निर्वाचन मेला की शुरुआत

सिमरिया. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में शनिवार को प्रभातफेरी के साथ निर्वाचन मेला शुरू हुआ. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में शामिल युवतियों व स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. महाविद्यालय परिसर को मतदाता जागरूकता संबंधित बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. यह मेला दो दिन तक चलेगा. मेला के पहले दिन मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी. साथ ही फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. पहला मैच सिमरिया के उत्क्रमित प्लस टू उवि लेपो और मयूरहंड के बीच खेला गया, जिसमें लेपो ने मयूरहंड को 2-0 से हराया. इसके अलावा मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, कुकिंग कंपटीशन, निबंध लेखन, क्रिकेट मैच सहित कई प्रतियोगिताएं हई. इस अवसर पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version