मयूरहंड. प्रखंड के ढेबादेरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में नवनिर्मित मंदिर में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 मां दुर्गा, हनुमान व विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 5100 श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु चिलचिलाती धूप में 10 किमी दूरी तय कर चतरा-हजारीबाग सीमा पर स्थित बड़ाकर नदी पहुंचे. पूजा-पाठ के बाद कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप पहुंच कर कलश स्थापित किया. श्रद्धालुओं ने पांच गांव ढेबादेरी, सोकी, चेरी, नवडीहा व अलकडीहा गांव का भ्रमण किया. यज्ञाचार्य संतु बाबा, विकास बाबा व आशीष पांडेय हैं. यज्ञ का समापन 17 अप्रैल को होगा. विद्यालय परिसर में मां भगवती, बजरंग बली व विश्वकर्मा भगवान का मंदिर का निर्माण किया गया हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को सफल बनाने में केदार मेहता, विक्रम मेहता, ईश्वरी मेहता, संतोष मेहता समेत कई लगे हुए हैं.
कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू
कलश यात्रा में 5100 श्रद्धालु शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement