राजपूत को कोई भी राजनीतिक दल उपेक्षित नहीं कर सकता : सरयू राय

राजपूत किसी पद का मोहताज नहीं होता

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 3:07 PM
an image

इटखोरी. विधायक सरयू राय व पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. इस दौरान दोनों ने पत्रकारों से वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपना विचार व्यक्त किया. सरयू राय ने कहा कि झारखंड में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज के किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. राजपूत किसी पद का मोहताज नहीं होता है. काबिलियत के बल पर कुर्सी तक पहुंचने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि कोई भी दल राजपूत को उपेक्षित नहीं कर सकता है. भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि धनबाद में भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जो मोदी जी विचारों के विपरीत है. राजद नेता गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जनता चाहेगी, तो चुनाव जरूर लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि अभी लोगों के मन को टटोल रहा हूं. सब कुछ ठीक रहा, तो चुनाव लड़ूंगा. पार्टी भी हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है. दोनों नेता कान्हाचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान यहां पहंचे थे.

Exit mobile version